ग्वालियर | जैन कनेक्ट संवाददाता | शिवपुरी की एक महिला ने सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के चक्कर में जैन समाज की आस्था को ठेस पहुंचाई है। ग्वालियर किले में स्थित जैन तीर्थंकर प्रतिमाओं पर बैठकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए वीडियो बनाना महिला को भारी पड़ गया। मामला सोशल मीडिया पर तूल पकड़ते ही महिला हाथ जोड़कर माफी मांगती नजर आई।
🔹 धार्मिक भावनाओं को ठेस – महिला ने जैन प्रतिमाओं के सामने अशोभनीय हरकतें करते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
🔹 जूते पहनकर प्रतिमाओं पर चढ़े – महिला के साथ मौजूद सहयोगी ने भी जैन प्रतिमाओं पर जूते पहनकर चढ़ाई की, जिससे समाज में भारी आक्रोश फैल गया।
🔹 जैन समाज ने जताया आक्रोश – वीडियो सामने आने के बाद जैन समाज के प्रतिनिधियों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
🔹 माफी का वीडियो हुआ वायरल – मामले के तूल पकड़ने पर महिला और उसके साथी ने वीडियो बनाकर सार्वजनिक माफी मांगी, जिसमें महिला ने अनजाने में हुई गलती बताई।
🔹 वीडियो हटाकर मांगी क्षमा – महिला ने विवादित वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हटाया और जैन समाज से क्षमा याचना की।
इस पूरे घटनाक्रम ने यह दर्शा दिया कि सोशल मीडिया पर कुछ पल की शोहरत पाने की होड़ कभी-कभी सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचा सकती है। जैन समाज की भावनाओं को आहत करने वाली इस हरकत पर भले ही माफी मांग ली गई हो, लेकिन सवाल यही उठता है—क्या ऐसी संवेदनहीनता पर सिर्फ माफी काफी है?

Leave a Reply