आचार्य विद्यासागर महाराज की प्रथम समाधि स्मृति पर जारी हुआ स्मृति सिक्का

राजनांदगांव-जैन कनेक्ट संवाददाता | छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के चंद्रगिरी तीर्थ में आयोजित जैन संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज की प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना, जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विशेष ₹100 का स्मृति सिक्का और ₹5 का डाक टिकट जारी किया।

🔸 अमित शाह की विशेष उपस्थिति – केंद्रीय गृहमंत्री ने समाधि स्थल पर की पूजा-अर्चना; श्रद्धालुओं को किया संबोधित, आचार्य को बताया राष्ट्र समर्पित संत

🪙 स्मृति चिह्नों का विमोचन – ₹100 का विशेष सिक्का जारी, ₹5 का डाक टिकट और 108 पदचिन्हों का विमोचन

📚 संत का राष्ट्र को योगदान -“मूकमाटी” जैसे ग्रंथों पर कई शोध कार्य; भारत की विविधता को एकता में बदलने वाले संत

🛕 संपूर्ण कार्यक्रम का उद्देश्य -समाधि के एक वर्ष पूर्ण होने पर 1 से 6 फरवरी तक चला आयोजन, डोंगरगढ़ चंद्रगिरी तीर्थ बना श्रद्धा और भक्ति का केंद्र

गृहमंत्री शाह ने कहा कि आचार्य श्री का हर क्षण राष्ट्र को समर्पित था। उन्होंने धर्म, संस्कृति और समाज को जोड़ने का कार्य किया। संत की प्रेरणा केवल भारत तक सीमित नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भारतीय अध्यात्म की पहचान बनी है।

ज्ञात हो कि आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने 18 फरवरी 2023 को चंद्रगिरी तीर्थ में समाधि ली थी, जिसकी तिथि अनुसार एक वर्ष 6 फरवरी 2024 को पूर्ण हुआ। उसी उपलक्ष्य में यह भव्य आयोजन किया गया, जो न केवल श्रद्धांजलि था, बल्कि संत की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम भी बना।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*