पटना-जैन कनेक्ट संवाददाता | पटना में मंगलवार को दिगंबर जैन समाज ने भगवान वासुपूज्य के गर्भ कल्याणक दिवस को अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया। शहर के मीठापुर, कदमकुआं, मुरादपुर, गुलजारबाग सहित सभी प्रमुख दिगंबर जैन मंदिरों में दिन भर धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला रही। सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिरों में आना शुरू हो गया और पूरे वातावरण में भक्ति की पवित्र सुगंध फैल गई।
🔹 मीठापुर मंदिर में भक्तिभाव का वातावरण मीठापुर दिगंबर जैन मंदिर में प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भगवान वासुपूज्य का अभिषेक और शांतिधारा की गई।
🕉️ कदमकुआं मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कदमकुआं स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में जिनेश जैन सहित कई श्रद्धालुओं ने अभिषेक और पूजन किया।
🙏 मुरादपुर में सामूहिक शांतिधारा मुरादपुर मंदिर में श्रद्धालुओं ने एक साथ शांतिधारा कर भगवान को अर्घ अर्पित किया और पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया।
🌸 गुलजारबाग मंदिर में आध्यात्मिक आयोजन गुलजारबाग स्थित जैन मंदिर में दिनभर आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें भजन-कीर्तन भी शामिल था।
💧 भगवान वासुपूज्य का अभिषेक अनुष्ठान सभी मंदिरों में भगवान वासुपूज्य के गर्भ कल्याणक के उपलक्ष्य में जल, दूध, चंदन व इत्र से अभिषेक किया गया।
🪔 भक्ति भाव से किया अर्घ अर्पण अभिषेक उपरांत श्रद्धालुओं ने अर्घ चढ़ाया और भगवान की स्तुति करते हुए भक्ति भाव से पूजा की।
📿 एमपी जैन ने दी जानकारी मीठापुर मंदिर में हुए आयोजन की जानकारी देते हुए एमपी जैन ने बताया कि भक्तों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक रही।
📖 धर्म ग्रंथों का वाचन कई मंदिरों में तीर्थंकरों के जीवन प्रसंगों पर आधारित धर्म ग्रंथों का वाचन कर श्रद्धालुओं को प्रेरणा दी गई।
🎶 भजन-कीर्तन से गूंजे मंदिर परिसर भजन-कीर्तन से मंदिर परिसर गूंज उठे। महिला मंडल और युवाओं ने मिलकर सामूहिक भजन प्रस्तुत किए।
🍛 प्रसाद वितरण का आयोजन पूजन उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें बच्चों और बुजुर्गों ने विशेष रुचि दिखाई।
जैन धर्म के 12वें तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य के गर्भ कल्याणक पर पटना के विभिन्न मंदिरों में दिन भर श्रद्धा और आस्था की लहरें बहती रहीं। समाज ने मिलकर एकजुट होकर इस पावन अवसर को धार्मिक गरिमा के साथ मनाया।

Leave a Reply