
देहरादून-जैन कनेक्ट संवाददाता | देहरादून में आयोजित उत्तराखंड समग्र जैन समाज सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जैन धर्म अहिंसा को वीरता का धर्म मानता है। उन्होंने जैन समाज की संगठनात्मक शक्ति और सामाजिक एकता की सराहना की और जैन कल्याण बोर्ड के गठन पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया।
🌸 सम्मेलन का आयोजन – श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर और जैन भवन में उत्तराखंड समग्र जैन समाज सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ।
🙏 मुख्यमंत्री की उपस्थिति – पुष्कर सिंह धामी ने सम्मेलन में शिरकत की और जैन धर्म के सिद्धांतों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
🕊️ अहिंसा की परिभाषा – मुख्यमंत्री ने कहा कि जैन धर्म ने अहिंसा को केवल उपदेश नहीं बल्कि वीरता का प्रतीक बनाया है।
🤝 एकता की सराहना – धामी ने जैन समाज की एकजुटता को राज्य और समाज की शक्ति बताया।
🏛️ जैन कल्याण बोर्ड पर विचार – मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जैन कल्याण बोर्ड के गठन पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।
🌍 विकास में योगदान – उन्होंने विश्वास जताया कि जैन समाज उत्तराखंड के विकास कार्यों में निरंतर सहयोग करता रहेगा।
🎶 भव्य शुरुआत – सम्मेलन की शुरुआत जैन मिलन महिला एकता की महिलाओं द्वारा सामूहिक गीत गायन से हुई।
🕉️ आचार्य सौरभ सागर महाराज का संदेश – आचार्य श्री 108 सौरभ सागर महाराज ने कहा कि जैन समाज आरक्षण नहीं बल्कि संरक्षण चाहता है।
📜 धर्मगुरुओं की प्रेरणा – धामी ने आचार्य सौरभ सागर महाराज को संयम, त्याग और अहिंसा का प्रतीक बताते हुए उन्हें समाज का पथप्रदर्शक कहा।
⚖️ सरकार की पहल – मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में धर्मांतरण विरोधी और दंगा विरोधी कानून लागू हैं तथा अवैध कब्जों से सरकारी भूमि को मुक्त कराया जा रहा है।
सम्मेलन में देशभर के 31 शहरों से आए जैन अनुयायियों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री के वक्तव्य और आचार्य सौरभ सागर महाराज के संदेश ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।
Leave a Reply