ग्वालियर में 29 जुलाई से पारसनाथ मोक्ष कल्याणक तीर्थ महोत्सव

ग्वालियर–जैन कनेक्ट संवाददाता | ग्वालियर में जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पारसनाथ के मोक्ष कल्याणक उपलक्ष्य में तीन दिवसीय तीर्थ महोत्सव का आयोजन 29 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। यह आयोजन न केवल धार्मिक श्रद्धा का परिचायक होगा, बल्कि जैन समाज की एकजुटता और भव्यता का प्रतीक भी बनेगा। ग्वालियर के थाटीपुर, किला गेट, लश्कर, मुरार सहित समस्त जैन संस्थाएं इस ऐतिहासिक आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाएंगी।

तीर्थ महोत्सव के कार्यक्रमों की जानकारी आज आयोजित एक पत्रकार वार्ता में आचार्य श्री सुबल सागर जी महाराज ने दी। उन्होंने बताया कि आयोजन के दौरान विशेष प्रभावना रैली, बाइक व चारपहिया वाहन रैली, सहस्त्रनाम विधान तथा 23 फीट ऊंचे निर्माण लाडू का अनावरण जैसे अद्वितीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

🔸 तीन दिवसीय महोत्सव की शुरुआत 29 जुलाई से तीर्थ महोत्सव का शुभारंभ होगा, जिसमें ग्वालियर के विभिन्न क्षेत्रों की जैन संस्थाएं भाग लेंगी।

🏍️ प्रभावना रैली का आयोजन प्रथम दिन जैन साधु-साध्वी एवं मंदिर तीर्थ रक्षकों हेतु भव्य प्रभावना रैली निकाली जाएगी।

🚗 बाइक और चार पहिया वाहन रैली उसी दिन चंपा बाग धर्मशाला से बाइक एवं वाहन रैली निकाली जाएगी, जो शहर के प्रमुख स्थलों से होती हुई वापस वहीं समाप्त होगी।

🗺️ रैली का भव्य मार्ग रैली चंपा बाग बगीची से शुरू होकर फलका बाजार, जिंदगी छावनी, गोपाचल पर्वत, फूल बाग, दाल बाजार, दौलतगंज, माधवगंज होते हुए चंपा बाग पर संपन्न होगी।

🪔 30 जुलाई को सहस्त्रनाम विधान दूसरे दिन सुबह भगवान पारसनाथ के सहस्त्रनाम विधान का आयोजन भक्तिभाव से किया जाएगा।

🪙 निर्माण लाडू का अनूठा आयोजन 31 जुलाई को ग्वालियर में पहली बार भगवान पारसनाथ के निर्माण महोत्सव पर 23 फीट ऊंचा निर्माण लाडू चढ़ाया जाएगा।

👨‍👩‍👧‍👦 23 परिवारों की सहभागिता इस आयोजन में 23 श्रद्धालु परिवार 23 निर्माण लाडू अर्पित करेंगे, जो सामाजिक एकता का संदेश देगा।

⚖️ विशाल लाडुओं की विशेषता साथ ही 11 किलो वज़न के 25 लाडू भी भगवान को चढ़ाए जाएंगे, जो आयोजन की भव्यता को दर्शाएंगे।

🧘‍♂️ धार्मिक उत्साह चरम पर संपूर्ण आयोजन में जैन समाज के श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है, जो मोक्ष कल्याणक पर्व को यादगार बनाएगा।

👥 पत्रकार वार्ता में समाजजन उपस्थित आज की प्रेस वार्ता में पुरुषोत्तम जैन, वीरेंद्र जैन, संयोजक कमलेश जैन, प्रमोद जैन, विनय कासलीवाल, महेंद्र जैन, सचिन जैन सहित कई गणमान्य समाजबंधु उपस्थित थे।

इस तीन दिवसीय तीर्थ महोत्सव के माध्यम से ग्वालियर शहर एक बार फिर जैन धर्म की परंपरा, श्रद्धा और एकता का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करने जा रहा है। भगवान पारसनाथ के मोक्ष कल्याणक पर आयोजित यह आयोजन निश्चित ही धर्मप्रेमियों के लिए अविस्मरणीय होगा।

Source : Punjab Kesri

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*