नागौर में होगा पद्मश्री विजय नित्यानंद सूरीजी का चातुर्मास

नागौर-जैन कनेक्ट संवाददाता | जैन समाज के लिए गौरव का क्षण आने वाला है, जब पद्मश्री संत विजय नित्यानंद सूरीजी 9 जुलाई से नागौर में चातुर्मास प्रारंभ करेंगे। तपागच्छ श्रीसंघ एवं चातुर्मास आयोजन समिति द्वारा इस भव्य धार्मिक अनुष्ठान की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विशेष बात यह है कि संतश्री के आगमन पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी और पारंपरिक जुलूस निकाला जाएगा जिसमें पूरे देश की सांस्कृतिक विविधता का दर्शन होगा।

🌸 हेलिकॉप्टर से होगा पुष्पवर्षा स्वागत 5 जुलाई को संतश्री नागौर के पशु प्रदर्शनी स्थल से नगर में प्रवेश करेंगे, जहां हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।

🐘 राजसी जुलूस में दिखेगी भारत की संस्कृति मानासर से बख्तासागर तक निकाले जाने वाले जुलूस में 3 हाथी, 4 विंटेज कार, 21 घोड़े, 21 ऊंट व 20 राज्यों की सांस्कृतिक झांकियां होंगी।

🛕 तेलीवाड़ा जैन भवन में चातुर्मास 9 जुलाई से संत विजय नित्यानंद सूरीजी चातुर्मास का शुभारंभ तेलीवाड़ा जैन भवन में करेंगे, जो 10 नवंबर तक चलेगा।

🎭 धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों की शृंखला चातुर्मास के दौरान अनेक धार्मिक प्रवचन, आराधनाएं और सांस्कृतिक आयोजन संपन्न होंगे।

📅 8 दिवसीय पर्यूषण पर्व 20 अगस्त से 20 से 27 अगस्त तक पर्यूषण पर्व मनाया जाएगा, जिसमें विशेष तप, स्वाध्याय व प्रवचन होंगे।

🎉 विशेष तिथियों पर भव्य आयोजन 29 जुलाई को नेमीनाथ प्रभु जन्मकल्याणक, 16 सितंबर को मुनि अनेकानंत विजयजी की पुण्यतिथि और कार्तिक पूर्णिमा आराधना के आयोजन होंगे।

📚 महिलाओं और बच्चों के लिए धार्मिक पाठशालाएं रोजाना महिलाओं के लिए पाठशाला तथा हर रविवार को बच्चों के लिए विशेष धार्मिक शिक्षा सत्र होंगे।

🍛 हर रविवार को स्वामी वात्सल्य आयोजन हर रविवार को सामूहिक स्वामी वात्सल्य, अनुष्ठान व भक्तिभाव से युक्त कार्यक्रम होंगे।

🏨 श्रद्धालुओं के ठहरने की भव्य व्यवस्था देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नागौर, जोधपुर, अजमेर आदि शहरों में गेस्ट हाउस, धर्मशालाएं और होटल बुक किए गए हैं।

🤝 आयोजन समिति की समर्पित टीमें विभिन्न समितियों—जैसे आवास, भोजन, प्रचार-प्रसार, चिकित्सा, महिला मंडल आदि के माध्यम से व्यापक तैयारी की गई है।

यह चातुर्मास न केवल जैन समाज की धार्मिक चेतना को जागृत करने वाला होगा, बल्कि नागौर को एक बार फिर देशभर के श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक केंद्र के रूप में स्थापित करेगा। संतश्री की उपस्थिति में शहर भक्ति, साधना और संयम की ऊर्जा से सराबोर रहेगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*