नागपुर में नितिन गडकरी की उपस्थिति में मेधावी जैन छात्र-छात्राओं का सम्मान

नागपुर–जैन कनेक्ट संवाददाता | तेजी से बदलती दुनिया में शिक्षा का महत्व और अधिक बढ़ गया है। इसी संदेश को लेकर नागपुर में आयोजित सकल जैन युवा संघ के छात्र सम्मान समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “हर नागपुरवासी छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलनी चाहिए।”

इंद्र भवन ऑडिटोरियम, इतवारी में आयोजित इस भव्य समारोह में कक्षा 10वीं और 12वीं में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 180 से अधिक जैन छात्रों का सम्मान किया गया।

📚 गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही होगा भविष्य निर्माण नितिन गडकरी ने कहा कि अच्छी शिक्षा ही देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बना सकती है। उन्होंने शिक्षा को विकास की नींव बताया।

🏫 सिंबायोसिस यूनिवर्सिटी वाठोड़ा में दे रही है सेवाएं गडकरी ने जानकारी दी कि वाठोड़ा स्थित सिंबायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में सैकड़ों वंचित छात्रों को शिक्षा दी जा रही है।

🎓 बंडेवाड़ी में बन रहा KG से PG तक का केंद्र एक अत्याधुनिक शिक्षा परिसर बंडेवाड़ी में विकसित किया जा रहा है, जिसमें नर्सरी से लेकर स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई होगी।

💼 MIHAN में 90,000 युवाओं को मिला रोजगार गडकरी ने बताया कि विदर्भ के 90,000 से अधिक युवाओं को MIHAN प्रोजेक्ट के माध्यम से नौकरी मिली है।

🌍 वैश्विक कंपनियों का निवेश बढ़ा बायोटेक और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने नागपुर में निवेश करना शुरू कर दिया है।

👨‍🎓 180 से अधिक छात्रों का सम्मान 10वीं और 12वीं में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को संघ द्वारा ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

🕯️ दीप प्रज्वलन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ संतोष जैन पेंधारी, दिलीप राखे, जगदीश जिलारकर, आनंद मौजीलाल जैन जैसे प्रमुख अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

🙏 मंगलाचरण और स्वागत भाषण ने जोड़ा उत्साह आस्मिता डोंगाओंकर और टीम ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। बहुबली पालसापुरे ने अतिथियों का स्वागत किया।

🎤 कार्यक्रम संचालन रहा उत्कृष्ट सुरज जैन पेंधारी और सोनू सिंघई ने मंच संचालन की जिम्मेदारी संभाली, जिसे दर्शकों ने सराहा।

🧾 आभार प्रदर्शन से हुआ समापन एडवोकेट चैतन्य अग्रेकर ने उपस्थित सभी अतिथियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

इस भव्य आयोजन ने यह दर्शाया कि जैन समाज केवल शिक्षा के क्षेत्र में नहीं, बल्कि रोजगार, उद्यमिता और सामाजिक योगदान में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। नितिन गडकरी द्वारा दिए गए संदेश और सराहना से छात्रों में नई ऊर्जा का संचार हुआ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*