ब्यावरा में मनाया गया नेमीनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव

ब्यावरा–जैन कनेक्ट संवाददाता | ब्यावरा स्थित दिगंबर जैन मंदिर में बुधवार को तीर्थंकर 1008 श्री नेमीनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव अपार श्रद्धा और धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर श्रावकों और श्राविकाओं ने मिलकर अभिषेक, शांतिधारा और निर्वाण लाडू समर्पण जैसे धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया। यह आयोजन न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि सम्पूर्ण भारतवर्ष में गिरनार पर्वत की वंदना के माध्यम से भी श्रद्धालुओं को मोक्ष मार्ग से जोड़ता है।

🙏 मोक्ष कल्याणक पर भव्य आयोजन जैन धर्म के 22वें तीर्थंकर नेमीनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक पर विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक क्रियाएं आयोजित की गईं।

🛁 अभिषेक व शांतिधारा का आयोजन श्रावकों ने भावपूर्वक भगवान का अभिषेक किया और शांतिधारा कर पुण्य अर्जित किया।

🙏 शांतिधारा का सौभाग्य धर्मेन्द्र कुमार और ऋषभ बाकलीवाल परिवार को शांतिधारा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

🍬 निर्वाण लाडू अर्पण श्रावकों व महिलाओं ने मिलकर नेमीनाथ भगवान को श्रद्धा से निर्वाण लाडू समर्पित किए।

🗓️ शुभ दिन पर मोक्ष प्राप्ति की स्मृति श्रावण शुक्ल सप्तमी को नेमीनाथ भगवान ने गिरनार पर्वत से मोक्ष की प्राप्ति की थी, जिसकी स्मृति में यह पर्व मनाया गया।

🏔️ गिरनार तीर्थ का महत्व गिरनार पर्वत को जैन समाज में एक अत्यंत प्राचीन और सिद्ध तीर्थ माना जाता है।

🚶‍♂️ हजारों श्रद्धालु पहुंचे गिरनार देशभर से हजारों श्रावक गिरनार पर्वत की वंदना व निर्वाण लाडू चढ़ाने के लिए पहुंचे।

👨‍👩‍👧‍👦 सामूहिक सहभागिता कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जनों के साथ महिलाओं और युवाओं की सहभागिता विशेष रूप से सराहनीय रही।

🧑‍💼 समाज पदाधिकारियों की उपस्थिति राजीव जैन (अध्यक्ष), विनोद जैन (महामंत्री), धर्मेन्द्र जैन, ऋषभ जैन, अपूर्व जैन और नरेंद्र जैन आयोजन में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

👩‍🦰 महिलाओं की सक्रिय भागीदारी डिंपल जैन, मुक्ता जैन सहित कई महिला श्रद्धालुओं ने धार्मिक कार्यों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह आयोजन जैन धर्म की महान परंपरा, तीर्थंकरों के आदर्शों और मोक्ष मार्ग की भक्ति से जुड़े आस्था भाव का प्रतीक है। नेमीनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक पर आयोजित यह कार्यक्रम समाज में धार्मिक चेतना और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करने वाला सिद्ध हुआ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*