नेमिनाथ जन्म कल्याणक महामहोत्सव में श्रद्धा और भक्ति का संगम

आष्टा-जैन कनेक्ट संवाददाता | आष्टा नगर में जैन धर्म के 22वें तीर्थंकर श्री नेमिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक महामहोत्सव अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। श्वेतांबर एवं दिगंबर जैन समाज द्वारा आयोजित विविध धार्मिक कार्यक्रमों ने पूरे नगर को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया। मंगलवार को वरघोड़े एवं प्रभातफेरी की छटा बरसते पानी के बीच और भी मनोरम दिखाई दी।

🌸 गुलाब के फूलों से सजी रजत पालकी श्री नेमिनाथ भगवान की प्रतिमा को सुगंधित गुलाब के फूलों से सजी हुई रजत पालकी में विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया।

🥁 गाजे-बाजे के साथ निकला वरघोड़ा श्वेतांबर जैन समाज द्वारा मंगलवार को बरसते पानी में पूरे उत्साह के साथ वरघोड़ा निकाला गया, जिसमें भक्तों ने भगवान के जयकारे लगाए।

🛕 नगर भ्रमण कर पहुंचा किला मंदिर श्रावकों ने पालकी को कंधों पर उठाकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए किला मंदिर तक पहुंचाया।

🎉 तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र रांका एवं सचिव नवनीत संचेती के अनुसार श्वेतांबर समाज का तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

🙏 प्रभावना के लाभार्थी रहे कटारिया फाउंडेशन इस विशेष अवसर पर भारती जयचंद कटारिया जयभारती फाउंडेशन, कलकत्ता-दिल्ली द्वारा प्रभावना लाभ प्राप्त किया गया।

🌧️ बरसते पानी में निकली प्रभातफेरी दिगंबर जैन समाज द्वारा मंगलवार प्रातः नेमि नगर से महिला मंडल ने भक्ति भाव से प्रभातफेरी निकाली।

👩‍👦 माता शिवा देवी की गौद भराई का आयोजन शाम को माता शिवा देवी की प्रतीकात्मक गौद भराई का आयोजन किया गया, जिसमें पात्र बनीं सृष्टि जैन व आयुष जैन।

🪔 बुधवार को मनाया जाएगा जन्म व तप कल्याणक बुधवार 30 जुलाई को भगवान नेमिनाथ का जन्म व तप कल्याणक महामहोत्सव पूज्य मुनिराजों के सान्निध्य में मनाया जाएगा।

💧 स्वर्ण कलशों से होगा महामस्तकाभिषेक प्रातः 7:30 बजे से मूलनायक नेमिनाथ भगवान का भव्य स्वर्ण कलशों से वार्षिकी महामस्तकाभिषेक किया जाएगा।

🧘‍♂️ मुनि संघ के आशीर्वचन से होगा समापन कार्यक्रम का समापन पूज्य मुनि सजग सागर, मुनि सानंद सागर एवं मुनि प्रवर सागर के मंगल आशीर्वचनों से होगा।

श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का यह संगम न केवल नगरवासियों के लिए अविस्मरणीय अनुभव बना, बल्कि जैन धर्म की दिव्यता और जीवन मूल्यों को भी उजागर करने वाला सिद्ध हुआ।

Source : Dainik Bhaskar

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*