ब्यावर – जैन कनेक्ट संवाददाता | ब्यावर के श्री दिगंबर जैन समाज द्वारा श्री 1008 नेमीनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव अत्यंत भक्ति, उल्लास और श्रद्धा से मनाया गया। इस अवसर पर नगर के सभी जिनालयों में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों की भारी सहभागिता रही। शहर की प्रतिष्ठित सेठ चम्पालाल रामस्वरूप जी की नसिया में यह आयोजन आध्यात्मिक गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ।
🛕 मूलनायक नेमीनाथ भगवान का भव्य अभिषेक सेठ चम्पालाल रामस्वरूप जी नसिया में श्री 1008 नेमीनाथ भगवान का स्वर्ण कलशों से विशेष अभिषेक कर भक्तों ने पुण्य अर्जित किया।
🪔 1008 शांतिनाथ भगवान की शांतिधारा साथ ही मंदिर में श्री शांतिनाथ भगवान की शांतिधारा विधिपूर्वक की गई, जिससे श्रद्धालुओं को आत्मिक शांति का अनुभव हुआ।
🧘♀️ भक्ति और भावनाओं से ओतप्रोत वातावरण पूरे मंदिर परिसर में भक्ति, भाव और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण वातावरण बना रहा, जहाँ हर भक्त धर्म में लीन दिखा।
📿 सभी जिनालयों में विशेष पूजन नेमीनाथ भगवान के जन्म और तप कल्याणक पर नगर के सभी जिनालयों में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया।
👨👩👧👦 श्रावकों की उमड़ी अपार भीड़ भक्तों की बड़ी संख्या में उपस्थिति से मंदिर परिसर गूंज उठा और जयकारों से माहौल धर्ममय हो गया।
🌼 रानीवाला परिवार का उत्साही योगदान रानीवाला परिवार के अनिल, अंशुल, अरुणा, नायरा सहित परिवार के कई सदस्य आयोजन में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
🌟 कासलीवाल और गदिया परिवार की सहभागिता राजकुमार कासलीवाल, दीपिका कासलीवाल, संतोष कासलीवाल और शशिकांत गदिया ने भी पूजा में भाग लिया।
🧑💼 समाज प्रवक्ता अमित गोधा की जानकारी श्री दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता अमित गोधा ने आयोजन की जानकारी देते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
👩 महिला भक्तों की गरिमामयी उपस्थिति अरुणा रानीवाला, शगुन रानीवाला, निर्मला गदिया, रिमझिम कटारिया जैसी अनेक श्रद्धालु महिलाओं ने आस्था के साथ भागीदारी की।
🎊 पूरे नगर में छाया धर्मोत्सव का उत्साह महोत्सव के चलते पूरे नगर में धर्म और उत्सव का वातावरण बना रहा, जिसमें श्रद्धालु आत्मिक आनंद में लीन दिखे।
श्री 1008 नेमीनाथ भगवान का यह जन्म व तप कल्याणक महोत्सव न केवल एक धार्मिक आयोजन था, बल्कि समाज में आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक एकता का प्रेरणादायक संदेश भी सिद्ध हुआ।

Leave a Reply