
माउंट आबू-जैन कनेक्ट संवाददाता | रविवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विजया रहाटकर ने अपने परिवार के साथ विश्व प्रसिद्ध देलवाड़ा जैन श्वेतांबर मंदिर में भगवान आदिनाथ जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर की अद्भुत वास्तुकला और कलाकृतियों को निहारा और भारतीय संस्कृति की समृद्ध धरोहर को सराहा।
🛕 विश्वप्रसिद्ध मंदिर का दर्शन रहाटकर ने आबूपर्वत स्थित भगवान आदिनाथ जी के मंदिर में विधिवत दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
🎨 कलाकृतियों का सूक्ष्म अवलोकन मंदिर संकुल की शिल्पकला को बारीकी से देखते हुए उन्होंने एक हजार वर्ष पुरानी कारीगरी की सराहना की।
🙏 भारतीय संस्कृति की झलक प्राचीन कलाकृतियों में भारतीय सभ्यता और संस्कृति की जीवंत झलक देखकर वे भावविभोर हुईं।
👏 शिल्पकारों की प्रशंसा उन्होंने मंदिर के शिल्पकारों और निर्माणकर्ताओं की खुलकर प्रशंसा की।
🌼 ट्रस्ट की ओर से सम्मान मंदिर प्रांगण में सेठ कल्याणजी परमानंदजी ट्रस्ट की ओर से उनका माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
🙏 धार्मिक सौगात भेंट ट्रस्टी दिलीप दोषी और सिद्धार्थ भंडारी की धर्मपत्नी डॉ. रक्षा भंडारी ने भगवान आदिनाथ जी की प्रतिमा भेंट की।
🧘♀️ धर्म और संस्कृति से जुड़ाव रहाटकर ने कहा कि इस पवित्र धरोहर को देखना उनके लिए सौभाग्य की बात है।
🤝 स्थानीय नेतृत्व का साथ इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री गणपत सिंह और मंडल अध्यक्ष अक्षय चौहान भी मौजूद रहे।
📸 परिवार सहित दर्शन रहाटकर ने परिवार के साथ मंदिर परिसर में समय बिताया और सांस्कृतिक धरोहर को आत्मसात किया।
🙏 धार्मिक भावनाओं का सम्मान उन्होंने कहा कि ऐसे ऐतिहासिक स्थल नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य करते हैं।
अंत में विजया रहाटकर ने देलवाड़ा जैन मंदिर के संरक्षण और प्रचार की आवश्यकता पर बल देते हुए इसे भारतीय संस्कृति का अद्भुत उदाहरण बताया।
Leave a Reply