भीलवाड़ा में मुनि अनुपमसागर एवं मुनि निर्मोहसागर ससंघ का चातुर्मास होगा आयोजित

भीलवाड़ा – जैन कनेक्ट संवाददाता |
सकल दिगंबर जैन समाज भीलवाड़ा में इस वर्ष चातुर्मास को लेकर उत्साह और श्रद्धा का अद्वितीय संगम देखने को मिल रहा है। मुनि अनुपमसागर और मुनि निर्मोहसागर महाराज (ससंघ) का चातुर्मास भीलवाड़ा में आयोजित किया जाएगा। इसे सफल और भव्य बनाने के उद्देश्य से स्वाध्याय भवन में समाज के महिला-मंडलों, पुरुष-मंडलों तथा मंदिर समितियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस चातुर्मास का आयोजन हाउसिंग बोर्ड स्थित दिगंबर जैन मंदिर में किया जाएगा।

👇 चातुर्मास आयोजन से जुड़ी प्रमुख बातें इस प्रकार रहीं:

🙏 मुनियों का चातुर्मास भीलवाड़ा में सुनिश्चित मुनि अनुपमसागर और मुनि निर्मोहसागर महाराज का चातुर्मास हाउसिंग बोर्ड दिगंबर जैन मंदिर में तय हुआ।

🧘 समाज की बैठक में बनी रूपरेखा
स्वाध्याय भवन में हुई बैठक में सभी मंडलों एवं मंदिर पदाधिकारियों ने चातुर्मास आयोजन की रूपरेखा बनाई।

📢 मीडिया प्रभारी ने दी विस्तृत जानकारी
भागचंद पाटनी ने चातुर्मास संबंधी कार्यक्रमों की जानकारी समाज को दी।

📅 कलश स्थापना और मंगल प्रवेश की योजना
राकेश पाटनी ने बताया कि मंगल प्रवेश, कलश स्थापना जैसे कार्यक्रम भव्यता से होंगे।

🧑‍🤝‍🧑 समाजजनों ने जताया हर्ष
चातुर्मास की घोषणा से जैन समाज में उल्लास और संतोष का माहौल देखा गया।

🌸 महिला मंडलों की सक्रिय भागीदारी
त्रिशला महिला मंडल सहित अन्य मंडलों की प्रमुख सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

🎁 मुनियों को श्रीफल भेंट कर किया आमंत्रण
सुरेंद्र छाबड़ा व समिति के अन्य सदस्यों ने मुनियों को श्रीफल भेंट कर भीलवाड़ा आमंत्रित किया।

🚌 दर्शन यात्रा का किया गया आयोजन
समाज के सदस्य मंदसौर स्थित मुनियों के दर्शन कर बही पार्श्वनाथ तीर्थ क्षेत्र पहुंचे।

🛕 अनेक तीर्थ स्थलों के दर्शन
समाजजनों ने बही पार्श्वनाथ सहित अन्य तीर्थों के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया।

🤝 कार्यक्रम समापन पर आभार प्रदर्शन
सचिव राजकुमार चौधरी ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार प्रकट किया।

चातुर्मास आयोजन के इस पुनीत अवसर पर भीलवाड़ा जैन समाज में भक्ति, सेवा और समर्पण की भावना से सराबोर वातावरण बन गया है। समाजजनों ने इसे संयम, साधना और आत्मकल्याण का महोत्सव बताते हुए इसे ऐतिहासिक अवसर करार दिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*