महावीर जयंती पर चंडीगढ़ में भक्ति और उल्लास का संगम !

चंडीगढ़-जैन कनेक्ट संवाददाता | चंडीगढ़ के सेक्टर 27-बी स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक दिवस पूरे श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने भक्ति रस में डूबकर इस पावन अवसर को अविस्मरणीय बना दिया।

🙏 भगवान महावीर का मंगल अभिषेक प्रातः 6:30 बजे भगवान महावीर स्वामी का विधिपूर्वक जलाभिषेक एवं पूजन कर जन्म कल्याणक समारोह की शुरुआत की गई।

🪔 सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी सुबह बच्चों ने भगवान को पालना झुलाते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसने सभी को भाव-विभोर कर दिया।

🧘 महावीर स्वामी के उपदेशों की व्याख्या वृद्धि जैन ने अपने प्रभावी व्याख्यान में भगवान महावीर के अहिंसा, सत्य और अपरिग्रह जैसे मूल संदेशों को सरल शब्दों में समझाया।

💃 भजनों पर नृत्य से बढ़ा उत्साह प्रीति जैन और आशी जैन ने मनोहारी भजनों पर नृत्य कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

🎺 बैंड-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा भगवान महावीर को रथ में विराजमान कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो सेक्टर 28 के मंदिर तक गई।

🌸 रथ यात्रा का स्वागत समारोह सेक्टर 28 मंदिर में शोभायात्रा का अध्यक्ष सुशील जैन, उपाध्यक्ष हिमांशु जैन व अन्य पदाधिकारियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

🎶 भजनों की संगीतमय प्रस्तुति प्रदीप जैन ने भक्तिपूर्ण भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद से सराबोर कर दिया।

🤝 एकजुटता का संदेश सुशील जैन ने समाज को एकजुट रहने की प्रेरणा दी और महावीर जयंती को सामाजिक समरसता का पर्व बताया।

🪷 पांडुकशिला पर विशेष पूजन रथ यात्रा के बाद पांडुकशिला पर भगवान का पुनः अभिषेक कर उन्हें विनम्रता से मंदिर में पुनः विराजमान किया गया।

🍛 हजारों श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारा मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ प्रसाद ग्रहण किया।

इस पावन आयोजन में श्री दिगंबर जैन सोसाइटी, जैन मिलन चंडीगढ़ और पंचकूला मंदिर के पदाधिकारियों की सक्रिय भूमिका रही। पूरे कार्यक्रम ने धार्मिक एकता, परंपरा और सेवा की मिसाल पेश की। श्रद्धालुओं के चेहरों पर भक्ति की मुस्कान और समाज की सामूहिक सहभागिता ने महावीर जयंती को चंडीगढ़ में एक यादगार पर्व में बदल दिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*