जलगाव में ‘जैन युवा रत्न’ पुरस्कार से दो विभूतियों का सम्मान

जलगाव- जैन कनेक्ट संवाददाता | श्री जैन युवा फाउंडेशन, जलगाव के नवीन कार्यकारिणी पदग्रहण समारोह का आयोजन आदित्य लॉन्स में अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस समारोह में दो विशिष्ट व्यक्तियों को ‘जैन युवा रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया, वहीं नई कार्यकारिणी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सेवा जैसे क्षेत्रों में सक्रियता से कार्य करने का संकल्प लिया।

🎖️ ‘जैन युवा रत्न’ से विभूषित उपजिल्हाधिकारी नीलम भरत बाफना और जलतरणपटू (तैराक) राजश्री आकाश कटारिया को इस वर्ष ‘जैन युवा रत्न’ पुरस्कार प्रदान किया गया।

🎙️ मुख्य वक्ता द्वारका जालान का प्रेरणादायी संदेश पुणे से आए मुख्य वक्ता द्वारका जालान ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “हर सप्ताह एक नया इंसान जोड़ने का प्रयास करें। आत्मविश्वास और निरंतर अध्ययन ही सफलता की कुंजी है।”

🪔 दीप प्रज्वलन और मंत्रोच्चार से हुआ शुभारंभ कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र और गणेश वंदना के साथ हुई। इसके बाद दीप प्रज्वलन कर समारोह का उद्घाटन किया गया।

📜 गत वर्ष की कार्यप्रणाली का लेखाजोखा पूर्व सचिव डॉ. राहुल भंसाली ने वर्षभर फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्यों का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

👥 नई कार्यकारिणी ने ली शपथ रितेश छोरिया (अध्यक्ष), ऋषभ शाह (सचिव) और पंकज सुराणा (कोषाध्यक्ष) सहित सभी नवनियुक्त सदस्यों ने सामाजिक सेवा की शपथ ली।

🧑‍🤝‍🧑 प्रमुख अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति इस समारोह में पूर्व सांसद ईश्वरलाल ललवाणी, विधायक राजूमामा भोळे, नयनतारा बाफना, पूर्व महापौर प्रदीप रायसोनी, और अन्य प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे।

📚 ‘ज्ञान का स्रोत है वाचन’ वक्ता जालान ने जोर देकर कहा कि वाचन (पढ़ना) ज्ञानवर्धन का सर्वोत्तम साधन है और यह व्यक्ति को समाज में विशिष्ट बनाता है।

🎤 दीपा देढिया ने किया प्रभावशाली संचालन कार्यक्रम का संचालन दीपा देढिया ने प्रभावशाली शैली में किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन ऋषभ शाह ने किया।

🤝 सेवा के संकल्प से ओतप्रोत फाउंडेशन फाउंडेशन बीते सात वर्षों से सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक और व्यापारिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है और यह परंपरा आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया गया।

🔧 कार्यक्रम की सफलता में युवाओं की भागीदारी सैकड़ों युवाओं और कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन को सफल बनाने में अथक परिश्रम किया, जिनमें सचिन राका, अनीश चांदिवाल, मनोज लोढा, प्रवीण पगारिया समेत दर्जनों नाम शामिल हैं।

इस गरिमामयी आयोजन ने न केवल युवा ऊर्जा को एक नई दिशा दी, बल्कि समाजसेवा के लिए प्रेरणा और विश्वास की मजबूत नींव भी रखी। श्री जैन युवा फाउंडेशन का यह समारोह आने वाले समय में जैन समाज के लिए अनुकरणीय मिसाल बनेगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*