मेरठ-जैन कनेक्ट संवाददाता | श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर, असोड़ा हाउस, मेरठ में 16 दिवसीय शांति विधान का शुभारंभ भव्य पूजा-अर्चना एवं मंत्रोच्चार के साथ हुआ। यह आयोजन विश्व शांति, पर्यावरण संतुलन एवं सामाजिक सौहार्द को समर्पित है। विधानाचार्य सिद्धांत जैन शास्त्री जी (आहार जी) के निर्देशन में प्रथम दिवस की धार्मिक विधियों का शुभारंभ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भागीदारी ने आयोजन को आध्यात्मिक वातावरण से भर दिया।
🔸मंत्रोच्चार व पूजा के साथ प्रारंभ विधान की शुरुआत मंत्रोच्चार, अर्घ्य समर्पण एवं मंडल स्थापना के साथ हुई, जिससे पूरे परिसर में आध्यात्मिक ऊर्जा व्याप्त हो गई।
🌿विश्व शांति व पर्यावरण संतुलन को समर्पित आयोजन
यह शांति विधान समस्त विश्व में शांति और पर्यावरणीय संतुलन की कामना को लेकर समर्पित है।
🛕सो-धर्म इंद्र बनने का सौभाग्य राकेश जैन, अंकित जैन, राजेंद्र जैन व कपिल जैन परिवार को सो-धर्म इंद्र बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
🚩ध्वजारोहण का पुण्य लाभ योगेश जैन (अरिहंत प्रकाशन परिवार) को ध्वजारोहण का शुभ अवसर प्राप्त हुआ।
🥣मुख्य कलश स्थापना नवीन जैन, अलका जैन, अर्पित जैन एवं पलकी जैन को मुख्य कलश स्थापना का सौभाग्य मिला।
🪔चार अन्य कलशों की स्थापना उत्कर्ष जैन, विनोद जैन, शोभा जैन, सारिका जैन, रीमा जैन एवं मनोज जैन को यह पुण्य प्राप्त हुआ।
🕯️दीप प्रज्वलन एवं जिनवाणी स्थापना राकेश जैन, सोनिया जैन, रचित जैन एवं सौम्या जैन परिवार ने दीप प्रज्वलन व जिनवाणी स्थापना की।
📖राजा श्रेणी चरित्र पर विशेष वाचन शाम 7 बजे विधानाचार्य सिद्धांत शास्त्री जी द्वारा राजा श्रेणी चरित्र पर वाचन हुआ।
🪔सामूहिक आरती का आयोजन सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर सामूहिक आरती में भाग लिया, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया।
👥श्रद्धालुओं की विशाल उपस्थिति पूरे दिन मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने आयोजन को भव्य स्वरूप प्रदान किया।
इस 16 दिवसीय शांति विधान के पहले दिन का आयोजन अत्यंत भक्ति, श्रद्धा एवं आध्यात्मिक उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। ऐसे आयोजन समाज में शांति, सद्भावना और धर्म के प्रति जागरूकता का संदेश देते हैं।

Leave a Reply