जहाजपुर में जैन पत्रकार महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन उत्साहपूर्वक संपन्न

भीलवाड़ा–जैन कनेक्ट संवाददाता | भीलवाड़ा जिले के पावन तीर्थ स्थल स्वस्ति धाम, जहाजपुर में 22 और 23 मार्च 2025 को जैन पत्रकार महासंघ का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न हुआ। अधिवेशन की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया ने की और यह आयोजन परम पूज्य गणिनी आर्यिका रत्न 105 श्री स्वस्ति भूषण माताजी ससंघ के पावन सान्निध्य में संपन्न हुआ। अधिवेशन में पत्रकारिता, तीर्थ संरक्षण और जैन संस्कृति के प्रचार-प्रसार को लेकर महत्वपूर्ण विमर्श हुआ। देश के कोने-कोने से आए पत्रकारों और समाज के प्रबुद्धजनों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।

🪔 दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन जम्बू प्रसाद जैन, महेंद्र जैन कोटा, विनोद जैन टोरड़ी सहित अनेक गणमान्यजनों द्वारा किया गया, वहीं मंगलाचरण डॉ. कल्पना जैन व सत्येंद्र जैन ने प्रस्तुत किया।

🎤 उद्घाटन सत्र में विचारों की झलक अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में तीर्थ संरक्षण में पत्रकारों की भूमिका विषय पर देशभर के वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए।

📜 धर्म और पत्रकारिता का संगम राजेंद्र महावीर जैन ने कहा कि तीर्थों को बाल संस्कार केंद्र के रूप में विकसित किया जाए, जिससे नई पीढ़ी को धार्मिक शिक्षा मिल सके।

🕊️ निर्भीक पत्रकारिता पर पूज्य माताजी का बल स्वस्ति भूषण माताजी ने कहा कि पत्रकार जब लिखे तो आत्मिक अनुभूति से लिखे और निष्पक्षता को प्राथमिकता दे।

🏛️ सम्मान समारोह में हुए भावविभोर पल विनोद जैन टोरड़ी और नवीन सदस्यों सहित पत्रकारों को महासंघ द्वारा विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

📰 पत्र-पत्रिकाओं का विमोचन युवा परिषद बुलेटिन, श्रीफल न्यूज, जैन गजट आदि का विमोचन किया गया। साथ ही महासंघ की वार्षिक प्रतिवेदन 2025 का वाचन हुआ।

🏆 जैन पत्रकारिता सम्मान प्रदान जैन संदेश, प्रज्ञा पुंज और अन्य पत्रों को जैन पत्रकारिता पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिनमें नकद राशि, शाल व प्रशस्ति पत्र दिए गए।

🌍 देशभर से पत्रकारों की भागीदारी जयपुर, अजमेर, कोटा, इंदौर, नोएडा, दिल्ली, सागर, ललितपुर समेत कई शहरों से पत्रकारों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया।

🎁 स्मृति चिह्न व सम्मान प्रदान सभी पत्रकारों को स्वस्ति धाम समिति द्वारा प्रतीक चिह्न, दुपट्टा और उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।

🙏 कार्यक्रम समापन व आभार अधिवेशन के समापन अवसर पर कार्यक्रम संयोजक नवीन जैन व राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

यह राष्ट्रीय अधिवेशन न केवल पत्रकारों के लिए एक प्रेरणास्रोत बना, बल्कि तीर्थ संरक्षण और जैन संस्कृति के प्रचार-प्रसार को भी नई दिशा देने वाला आयोजन सिद्ध हुआ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*