क्षतिग्रस्त हुआ जैन कीर्ति स्तंभ, समाज ने उठाई पुनर्निर्माण की मांग

हाथरस- जैन कनेक्ट संवाददाता | हाथरस के नयागंज महावीर चौक पर स्थित ऐतिहासिक जैन कीर्ति स्तंभ को एक अज्ञात ट्रक ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना से जैन समाज में आक्रोश है। श्री जैन नवयुवक सभा के अध्यक्ष उमाशंकर जैन के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी और पूर्व सांसद राजेश दिवाकर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

🚛 अज्ञात ट्रक से नुकसान 18 अगस्त की रात एक ओवरलोडेड ट्रक ने 30 फुट लंबे कीर्ति स्तंभ को टक्कर मार दी, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया।

🏛️ तीन वर्ष पहले हुआ था निर्माण यह कीर्ति स्तंभ श्री 1008 नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के सामने नगर पालिका परिषद द्वारा करीब 3 साल पहले बनवाया गया था।

🙏 पूजा-अर्चना का केंद्र जैन समाज के लोग पर्युषण पर्व और अन्य अवसरों पर इसी कीर्ति स्तंभ पर पूजा-अर्चना करते हैं।

📅 पर्युषण पर्व निकट जैन समाज का महत्वपूर्ण पर्व पर्युषण 28 अगस्त से शुरू हो रहा है, ऐसे में स्तंभ का क्षतिग्रस्त होना आस्था को ठेस पहुँचाने वाला है।

👥 प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात उमाशंकर जैन के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने नगर पालिका अध्यक्ष और पूर्व सांसद से मुलाकात की।

📜 ज्ञापन सौंपा गया प्रतिनिधियों ने स्तंभ के तत्काल पुनर्निर्माण की मांग रखते हुए ज्ञापन सौंपा।

🛡️ सुरक्षा गार्ड की मांग समाज ने मांग की कि अन्य चौराहों की तरह यहां भी सुरक्षा गार्ड और सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जाए।

🤝 पूर्व सांसद का आश्वासन पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने समाज को स्तंभ का पुनर्निर्माण कराने का आश्वासन दिया।

👨‍👩‍👦 प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोग राकेश जैन, अनिल जैन, अमित जैन, संजीव जैन, संदीप जैन और गगन जैन समेत कई गणमान्य लोग प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बने।

💔 आस्था पर आघात समाज का कहना है कि यह घटना न केवल संरचना को नुकसान पहुंचाने वाली है, बल्कि धार्मिक भावनाओं को भी आहत करती है।

अंततः, जैन समाज ने नगर पालिका और प्रशासन से कीर्ति स्तंभ के शीघ्र पुनर्निर्माण की मांग की है ताकि आगामी धार्मिक पर्वों में श्रद्धालुओं की आस्था बनी रहे।

Source : Dainik Bhaskar

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*