
नई दिल्ली–जैन कनेक्ट संवाददाता सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंसी) परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों के लिए आज का दिन बेहद खास रहा। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाइनल, इंटर एवं फाउंडेशन परीक्षा मई 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षार्थी अब आधिकारिक वेबसाइटों icai.org एवं icai.nic.in के माध्यम से लॉग इन करके अपना परिणाम देख सकते हैं। नतीजों के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट और पास पर्सेंटेज की जानकारी भी सार्वजनिक कर दी गई है।
🎓 सीए फाइनल 2025 का रिजल्ट हुआ घोषित ICAI ने आज ऑनलाइन माध्यम से सीए फाइनल, इंटर और फाउंडेशन परीक्षा मई 2025 के परिणाम जारी कर दिए हैं।
🌐 ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध नतीजे छात्र आधिकारिक वेबसाइट icai.org एवं icai.nic.in पर जाकर अपनी लॉग इन डिटेल्स के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं। मुंबई के राजन कबरा ने सीए फाइनल में ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त कर देशभर में प्रथम स्थान हासिल किया।
🥈 निष्ठा बोथरा को मिला दूसरा स्थान कोलकाता की निष्ठा बोथरा ने 503 अंक (83.83%) प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल की।
🥉 मानव राकेश शाह तीसरे स्थान पर मुंबई के मानव राकेश शाह ने 493 अंक (82.17%) के साथ ऑल इंडिया रैंक 3 प्राप्त की।
📢 टॉपर्स बने प्रेरणा का स्रोत टॉपर्स की सफलता ने आने वाले सीए अभ्यर्थियों के लिए नई प्रेरणा और एक मानक स्थापित किया है।
📅 रिजल्ट की प्रतीक्षा में बीता लंबा समय छात्र लंबे समय से इस परिणाम का इंतजार कर रहे थे, जो अब समाप्त हुआ।
💡 लॉग इन डिटेल से करें परिणाम चेक परीक्षा में शामिल छात्र रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपने अंक देख सकते हैं।
🎉 सफल छात्रों को बधाई का दौर रिजल्ट आते ही सोशल मीडिया और अकाउंटेंसी सर्कल्स में टॉपर्स को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है।
सीए फाइनल मई 2025 के परिणाम ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि मेहनत, लगन और अनुशासन से कोई भी मंजिल पाई जा सकती है। टॉपर्स की सफलता ने लाखों छात्रों को नई ऊर्जा दी है, जो आने वाले वर्षों में देश के आर्थिक ढांचे को मजबूती प्रदान करेंगे।
Leave a Reply