फालना–जैन कनेक्ट संवाददाता | फालना स्थित श्री आदिनाथ जिनालय एवं दादावाड़ी की 23वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर रविवार को धार्मिक उल्लास और श्रद्धा के साथ भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे सतर भेदी पूजा से हुआ, जिसके बाद उपाध्याय दिव्य चंद विजय महाराज की निश्रा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर शिखर पर नई ध्वजा चढ़ाई गई। इस आयोजन में समाज के अनेक गणमान्यजनों ने भाग लेकर कार्यक्रम को भक्ति से सराबोर कर दिया।
📿 ध्वजारोहण का पावन आयोजन उपाध्याय दिव्य चंद विजय महाराज की उपस्थिति में जिनालय की 23वीं वर्षगांठ पर विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ध्वजारोहण सम्पन्न हुआ।
🪔 सतर भेदी पूजा से हुई शुरुआत
सुबह 9 बजे सतर भेदी पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें श्रद्धालुओं ने गहन भक्ति भाव से भाग लिया।
🥁 ढोल-नगाड़ों के साथ धार्मिक उत्सव
ढोल-नगाड़ों की मंगल ध्वनि और जयकारों के बीच समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भागीदारी निभाई।
🛕 23वीं वर्षगांठ का विशेष महत्व श्री आदिनाथ जिनालय एवं दादावाड़ी की स्थापना के 23 वर्ष पूर्ण होने पर यह समारोह ऐतिहासिक रूप से मनाया गया।
👪 समाज की सक्रिय सहभागिता कार्यक्रम में जैन समाज के पुरुष, महिलाएं, युवा और वरिष्ठ नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति ने आयोजन को भव्य स्वरूप प्रदान किया।
👤 चोपड़ा परिवार की मेजबानी इस विशेष आयोजन का लाभ आनंद चोपड़ा परिवार द्वारा लिया गया, जिनके सौजन्य से यह समारोह सुसंगठित रहा।
🎉 गणमान्यजनों की उपस्थिति कार्यक्रम में महेश नाहटा, विमल चंद बम्बोली, अमित मेहता, रमणलाल चोपड़ा सहित कई प्रतिष्ठित समाजसेवी शामिल हुए।
🧘 ध्यान और भक्ति का संगम पूरे कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में भक्तजनों ने ध्यान, मंत्र जाप और भक्ति में लीन होकर वातावरण को आध्यात्मिक बनाया।
🌼 समर्पण और सेवा भाव सभी कार्यकर्ताओं ने सेवा भाव से आयोजन की व्यवस्था को सफल बनाया, जिससे हर भक्त को बेहतर अनुभव प्राप्त हुआ।
📸 स्मरणीय क्षणों का साक्षी बना जिनालय ध्वजारोहण, पूजा, आरती और मंगलाचरण के प्रत्येक क्षण ने जिनालय को गौरवपूर्ण स्मृतियों से भर दिया।
इस आयोजन ने न केवल जिनालय की वर्षगांठ को विशेष बनाया, बल्कि समाज में एकता, भक्ति और परंपरा की निरंतरता को भी सुदृढ़ किया। जैन धर्म की आध्यात्मिक परंपराएं समाज को आत्मबल और संस्कारों से जोड़ने का कार्य कर रही हैं।

Leave a Reply