हिसार- जैन कनेक्ट संवाददाता | दिगंबर जैन समाज ने जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर 1008 भगवान आदिनाथ का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया। इस पावन अवसर पर भव्य आयोजन और धार्मिक अनुष्ठानों की दिव्यता ने पूरे वातावरण को धर्ममय बना दिया।
🔹 भव्य आयोजन की तैयारी ➡ कार्यक्रम की योजना एक सप्ताह पहले से ही बनाई गई थी
🕕 सुबह से मंदिर में उमड़े श्रद्धालु ➡ 6:30 बजे से शुरू हुई श्रद्धालुओं की आवक
🛕 दिगंबर आमनाय से निकली पालकी यात्रा ➡ समाज के श्रद्धालु बड़ी संख्या में हुए शामिल
📜 संध्याकालीन भक्तिमय आयोजन ➡ भक्तामर स्तोत्र का पाठ और 48 दीपकों से की गई महाअर्चना
🙏 संपूर्ण समाज की भागीदारी ➡ आयोजन में सभी वर्गों के श्रद्धालुओं ने लिया उत्साहपूर्वक भाग
दिगंबर जैन पंचायत हिसार के अध्यक्ष सीए संजीव जैन ने बताया कि यह आयोजन समाज को एकसूत्र में पिरोने और जैन धर्म के मूल सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बना। वहीं नवीन जैन ने बताया कि शाम का आयोजन आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा।
भगवान आदिनाथ की जन्म और तप कल्याणक जयंती पर आयोजित यह समारोह न सिर्फ धार्मिक भावना से ओतप्रोत रहा, बल्कि समाज की एकता और सहभागिता का भी प्रतीक बना।

Leave a Reply