तिहारी में श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में नवीन वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव

तिहारी–जैन कनेक्ट संवाददाता | तिहारी स्थित श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में रविवार को नवीन वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। धार्मिक आस्था और परंपराओं से ओतप्रोत इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिष्ठाचार्य पंडित कुमुद चंद सोनी (अजमेर) के निर्देशन में प्रारंभ हुआ यह कार्यक्रम धार्मिक शुद्धि, मंत्रोच्चार और भक्ति रस में सराबोर रहा।

🔔 धार्मिक विधियों के साथ शुभारंभ पंडित कुमुद चंद सोनी के मार्गदर्शन में प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत की गई, जिसमें धार्मिक रीति-रिवाजों का पूर्ण पालन किया गया।

🚩 घटयात्रा और ध्वजारोहण प्रारंभ में भव्य घटयात्रा निकाली गई। ओसवाल समाज अध्यक्ष मूल चंद सुराणा के नेतृत्व में ध्वजारोहण संपन्न हुआ।

🧘 मंत्रोच्चार और वेदी शुद्धि पंडित विशाल जैन द्वारा वेदी शुद्धि और संस्कार विधि मंत्रोच्चार के साथ पूरी निष्ठा से सम्पन्न कराई गई।

🪔 याग मंडल विधान का आयोजन दोपहर में याग मंडल विधान का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने श्रद्धा पूर्वक भाग लिया।

💃 संगीतमय अर्घ्य समर्पण सत्येंद्र जैन के भक्ति गीतों की धुन पर भक्तों ने नृत्य करते हुए अर्घ्य अर्पित किया।

🚶 शोभायात्रा का आयोजन जैन स्थानक भवन से शुरू होकर मंदिर तक श्रीजी की पालकी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

🛕 श्वेतांबर मंदिर में प्रतिमा स्थापना शोभायात्रा के मार्ग में स्थित जैन श्वेतांबर मंदिर में पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा प्रतिष्ठित की गई।

💦 अभिषेक, शांतिधारा और पूजन मंदिर पहुंचने पर श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा और विधिपूर्वक पूजन किया गया।

📿 तीन प्रतिमाओं की स्थापना नवीन वेदी में मूलनायक भगवान चंद्रप्रभु के साथ भगवान पार्श्वनाथ और शांतिनाथ की प्रतिमाएं प्रतिष्ठित की गईं।

🎶 भजन संध्या में भक्तिभाव की लहर शाम को आयोजित भजन संध्या में श्रद्धालु भक्ति में लीन रहे और जयकारों के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस आयोजन ने न सिर्फ धार्मिक भावना को प्रबल किया, बल्कि समाज में एकता, श्रद्धा और परंपरा के महत्व को भी उजागर किया। ओसवाल समाज के सहयोग से हुआ यह कार्यक्रम श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय रहा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*