भीलवाड़ा – जैन कनेक्ट संवाददाता | श्री भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव को लेकर भीलवाड़ा के सकल श्वेतांबर जैन समाज में तैयारियां जोरों पर हैं। इस भव्य आयोजन के सफल संचालन हेतु हेड पोस्ट ऑफिस स्थित शांति भवन में महोत्सव समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महोत्सव समिति के संयोजक मुकन राज बोहरा ने की, जिसमें महोत्सव को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विभिन्न उप-समितियों का गठन किया गया और संयोजकों तथा सहसंयोजकों की नियुक्ति की गई।
🪔 धार्मिक महोत्सव की मजबूत नींव शांति भवन में आयोजित बैठक में श्री महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव को भव्य स्वरूप देने के लिए रणनीति बनाई गई।
👥 विभिन्न समितियों का गठन समिति के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद चीपड़, जसराज चोरड़िया व अन्य वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में सभी विभागों के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया।
💼 कोषाध्यक्ष व सह-संयोजकों की नियुक्ति मदनलाल सिपानी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया, वहीं नवरतनमल भलावत, योगेश चंडालिया समेत अन्य को सह-संयोजक बनाया गया।
📰 मीडिया समिति की कमान मनीष बम्ब के हाथ मीडिया संयोजक के रूप में मनीष बम्ब, धर्मेन्द्र कोठारी को नियुक्त किया गया, जो महोत्सव की सूचना जन-जन तक पहुंचाएंगे।
📣 प्रचार-प्रसार समिति सक्रिय प्रचार समिति में अनुराग नाहर, सिद्धार्थ कावड़िया व अभिषेक खंजाची जैसे युवाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।
🍛 स्नेहभोज की योजनाएं तय भोजन निर्माण एवं वितरण के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया, जिनमें प्रकाश सूर्या, संदीप लोढ़ा जैसे अनुभवी सदस्य शामिल हैं।
🩺 चिकित्सा सुविधा के लिए विशेष समिति आयोजन के दौरान स्वास्थ्य सुविधा हेतु अशोक सेठिया की अध्यक्षता में चिकित्सा समिति बनाई गई।
💡 पंडाल, लाइट व माइक व्यवस्था पंडाल व तकनीकी व्यवस्थाओं की ज़िम्मेदारी सिद्धार्थ कावड़िया व उनकी टीम को सौंपी गई।
💧 जल एवं छाछ वितरण समितियाँ गठित पानी व छाछ वितरण के लिए बापूनगर श्री संघ व न्यू आजाद नगर संघ को ज़िम्मेदारी सौंपी गई।
📅 9-10 अप्रैल को होंगे विशेष आयोजन बैठक में निर्णय लिया गया कि 9 व 10 अप्रैल को दो दिवसीय महोत्सव में धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी।
इस आयोजन की रूपरेखा जिस व्यापकता और समर्पण के साथ तैयार की जा रही है, वह समाज की एकजुटता और भगवान महावीर के प्रति श्रद्धा को दर्शाती है। महोत्सव निश्चित ही भीलवाड़ा के जैन समाज में उल्लास और उत्साह का केंद्र बनेगा।

Leave a Reply