तीर्थधाम मंगलायतन में होगा भारतीय जैन मिलन का राष्ट्रीय अधिवेशन

अलीगढ़–जैन कनेक्ट संवाददाता | भारतीय जैन मिलन का 59वां केंद्रीय परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 22-23 मार्च को तीर्थधाम मंगलायतन, अलीगढ़ में आयोजित होने जा रहा है। यह पहला अवसर है जब क्षेत्र क्रमांक 9 के अंतर्गत जैन मिलन परिवार अलीगढ़ की मेज़बानी में यह भव्य आयोजन संपन्न होगा। अधिवेशन के लिए व्यापक तैयारियाँ प्रारंभ हो चुकी हैं, जिसमें देशभर के जैन प्रतिनिधियों का जमावड़ा लगेगा।

🔔 मंगल आरंभ झंडारोहण से अधिवेशन का शुभारंभ 22 मार्च को झंडारोहण एवं मांगलिक क्रियाओं से होगा, जो पूरे आयोजन की आध्यात्मिक गरिमा को दर्शाएगा।

🏛️ तीर्थधाम मंगलायतन बना आयोजन स्थल इस वर्ष का अधिवेशन तीर्थधाम मंगलायतन में आयोजित हो रहा है, जहां देशभर से आगंतुकों के लिए आवास की सुविधा भी की गई है।

👥 देशभर से आएंगे प्रतिनिधि उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब और उत्तराखंड जैसे राज्यों से पदाधिकारी और सदस्य इस राष्ट्रीय अधिवेशन में सम्मिलित होंगे।

🛏️ आवास की पुख्ता व्यवस्था 21 मार्च से तीर्थधाम एवं आसपास के होटलों में सभी प्रतिनिधियों के ठहरने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

🎤 पत्रकार वार्ता में साझा हुई जानकारी खिरनी गेट स्थित श्री लक्ष्मीचंद पांड्या ट्रस्ट में पत्रकार वार्ता के दौरान आयोजन की सभी तैयारियों की जानकारी दी गई।

🌐 1500 से अधिक शाखाओं का प्रतिनिधित्व भारतीय जैन मिलन की 1500 से अधिक शाखाओं के लाखों कार्यकर्ता समाज के विकास में निरंतर योगदान दे रहे हैं।

📝 23 मार्च को शपथग्रहण समारोह द्वितीय सत्र में केंद्रीय नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह 23 मार्च को आयोजित किया जाएगा।

🌟 विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति डॉ. एस.के. जैन, श्रीमती देवेंद्र कुमारी जैन, अजय कुमार जैन, जगवीर किशोर जैन, बनारसीदास जैन सहित कई उद्योगपति और समाजसेवी इस आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे।

🖼️ चित्र अनावरण और दीप प्रज्वलन डॉ. पी.के. जैन एवं सीमा जैन द्वारा चित्र अनावरण किया जाएगा, जबकि दीप प्रज्वलन नरेश कुमार जैन और मीना जैन करेंगे।

🎁 सम्मान और किट वितरण
कार्यक्रम में अतिथियों को सम्मानित किया जाएगा और सभी आगंतुकों को स्मृति किट प्रदान की जाएगी।

यह राष्ट्रीय अधिवेशन भारतीय जैन समाज की एकता, सेवा और संगठन के मूल्यों को पुनः पुष्ट करने का माध्यम बनेगा। समाज के विविध क्षेत्रों से जुड़े लोगों का संगम इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*