
बहादुरगढ़-जैन कनेक्ट संवाददाता | श्री प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में रविवार को सकल दिगंबर जैन समाज बहादुरगढ़ की ओर से क्षमावाणी महापर्व और वार्षिक रथ यात्रा महोत्सव बड़े उत्साह और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाज के प्रमुख जनप्रतिनिधि, अतिथि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
🌸 धूमधाम से आयोजन – सकल दिगंबर जैन समाज बहादुरगढ़ ने क्षमावाणी महापर्व और रथ यात्रा महोत्सव का भव्य आयोजन किया।
🙏 मुख्य अतिथि की उपस्थिति – मुख्यातिथि के तौर पर सेंट्रल जीएसटी एक्साइज एंड कस्टम विभाग के अर्चित जैन ने शिरकत की।
🌟 अतिथि सम्मान – अति विशिष्ट अतिथि नीरज जैन और कोमल जैन (दिल्ली) विशेष रूप से शामिल हुए।
🕊️ अहिंसा का संदेश – अर्चित जैन ने कहा कि भगवान महावीर ने हिंसा त्यागकर अहिंसा और मिलजुलकर रहने का संदेश दिया।
💠 क्षमावाणी का महत्व – उन्होंने कहा कि क्षमा मांगना और क्षमा कर देना साहस का कार्य है और जीवन में मधुरता लाता है।
🌿 नेताओं का संदेश – पूर्व विधायक नरेश कौशिक और चेयरपर्सन सरोज राठी ने दयालुता, मिलनसारिता और दूसरों का सम्मान करने पर बल दिया।
🎓 विद्यार्थियों का सम्मान – परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
💰 इंद्र बोली का उत्साह – महिलाओं ने उत्साहपूर्वक इंद्र बोली लगाई, पहली बोली 3,11,000 रुपये की रही।
📜 अन्य बोलियां – दूसरी बोली 51,001 रुपये, तीसरी और चौथी 21,001 रुपये तथा पांचवीं बोली 15,001 रुपये की रही।
👥 समाज का व्यापक सहयोग – कार्यक्रम में संरक्षक मदन सैन जैन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य, पदाधिकारी और भाजपा नेता डॉ. पंकज जैन सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
यह महोत्सव न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा बल्कि सामाजिक एकता, संस्कृति और युवाओं को प्रेरित करने का भी केंद्र बना। समाज की सहभागिता और उत्साह ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया।
Source : Amar Ujala
Leave a Reply