जैन सोशल ग्रुप उमंग : सौरभ सिंघवी अध्यक्ष पद पर नियुक्त

उदयपुर-जैन कनेक्ट संवाददाता | उदयपुर के भुवाना स्थित एक निजी रिसॉर्ट में जैन सोशल ग्रुप उमंग द्वारा आयोजित “जिम्मेदारी महोत्सव” में 2025-27 की नई कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम का आरंभ विमान दुर्घटना में दिवंगत लोगों को नवकार मंत्र और मौन रखकर श्रद्धांजलि देने के साथ हुआ। इस गरिमामयी आयोजन में सामाजिक जिम्मेदारी, सेवा भावना और सांस्कृतिक समर्पण की अद्भुत झलक देखने को मिली।

👇 आइए नज़र डालते हैं कार्यक्रम की प्रमुख झलकियों पर:

🪔 दीप प्रज्वलन से हुई शुरुआत कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत ने दीप प्रज्वलित कर किया, जिससे वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।

🧑‍ दिवंगतों को श्रद्धांजलि विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों को नवकार मंत्र जाप व मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई, जो करुणा और संवेदनशीलता की मिसाल बना।

🎉 ‘जिम्मेदारी महोत्सव’ का आयोजन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं सामाजिक उत्तरदायित्व का स्मरण।

🧑‍💼 सौरभ सिंघवी बने अध्यक्ष सौरभ सिंघवी को ग्रुप का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जिन्होंने अपने संकल्प भाषण में भगवान महावीर के सिद्धांतों को जीवन का मूल बताया।

👥 नई कार्यकारिणी की घोषणा पारस धाकड़ (उपाध्यक्ष), पीयूष जैन (सचिव), योगेश पामेचा (सहसचिव), अंशुल लोढ़ा (कोषाध्यक्ष) सहित अन्य पदाधिकारी भी नियुक्त हुए।

🗣️ संवेदनशील संकल्प भाषण सौरभ सिंघवी ने समाज सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया और जैन धर्म के मूल्यों को कार्य का आधार बताया।

🧓 निवर्तमान अध्यक्ष का अनुभव साझा पूर्व अध्यक्ष अविलेश ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए युवाओं को जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा दी।

🎭 सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन महिलाओं व बच्चों ने पारंपरिक परिधानों में रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिससे आयोजन में उल्लास का संचार हुआ।

🙏 धन्यवाद ज्ञापन सचिव पीयूष जैन ने सभी सदस्यों, सहभागियों और आयोजकों का आभार जताया।

👨‍👩‍👧‍👦 व्यापक सहभागिता कार्यक्रम में सुशीम सिंहवी, अजय दक, गौरव सिंहवी, प्रियंका सिंहवी, निकिता सिंहवी सहित बड़ी संख्या में पुरुष व महिला सदस्य उपस्थित रहे।

इस आयोजन ने न केवल नई कार्यकारिणी की नींव रखी, बल्कि समाज में सामूहिक जिम्मेदारी और सहयोग की भावना को भी सुदृढ़ किया। सौरभ सिंघवी के नेतृत्व में जैन सोशल ग्रुप उमंग नई ऊंचाइयों को छूने की दिशा में अग्रसर है। यह कार्यक्रम जैन समाज के सामाजिक-सांस्कृतिक नेतृत्व का एक प्रेरणादायी उदाहरण बनकर उभरा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*