🗞️ नीमच (मध्य प्रदेश), संवाददाता/ 15 अप्रैल 2025 | मध्य प्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली कस्बे में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को तीन जैन साधुओं पर डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया गया। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
🔟 घटना का पूर्ण विवरण इस प्रकार है ।
🔴 तीन जैन साधुओं पर हमला – शैलेश मुनि जी, बलभद्र मुनि जी और मुनिंद्र मुनि जी पर सिंगोली में रात को हमला किया गया।
🪓 डंडों व धारदार हथियारों का प्रयोग – हमलावरों ने साधुओं पर डंडों और धारदार हथियारों से वार किए।
🚫 पैसे न देने पर हमला – साधुओं से शराब के नशे में पैसों की मांग की गई, इंकार करने पर हमला किया गया।
🏍️ तीन मोटरसाइकिलों पर आए थे आरोपी – सभी आरोपी तीन बाइक पर सवार होकर मंदिर में पहुंचे थे।
🛐 हनुमान मंदिर में कर रहे थे विश्राम – साधु हनुमान मंदिर में विश्राम कर रहे थे तभी यह घटना हुई।
🏥 चोटें सिर और पीठ पर आईं – साधुओं को सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आईं।
🌙 धार्मिक नियमों के चलते इलाज से इनकार – सूर्यास्त के बाद इलाज न करवाने की धार्मिक परंपरा के चलते साधुओं ने अस्पताल जाने से मना किया।
🌅 सुबह कराया गया इलाज – सोमवार सुबह उन्हें जैन समाज द्वारा संचालित अस्पताल में भर्ती कराया गया।
👮 आरोपी चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) के निवासी – आरोपियों में गणपत नायक, गोपाल भोई, कन्हैयालाल, राजू भोई, बाबू शर्मा और एक नाबालिग शामिल हैं।
📜 भारतीय न्याय संहिता के तहत कठोर धाराएं – सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की कठोर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
📢 जैन समाज का विरोध – घटना के विरोध में सिंगोली कस्बे में सोमवार को बंद बुलाया गया, सभी दुकानें बंद रहीं। पुरे देशभर इस निर्मम घटना का विरोध हो रहा है ।

Leave a Reply