गाडरवारा में अनन्तमति माताजी ससंघ का पड़गाहन

नरसिंहपुर- जैन कनेक्ट संवाददाता | गाडरवारा के पंचायती जैन मंदिर परिसर में बुधवार को आहारचर्या का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। आचार्य विद्यासागर महामुनिराज एवं आचार्य समयसागर महाराज की शिष्या आर्यिका अनन्तमति माताजी अपने नौ आर्यिकाओं के साथ श्री वीर विद्या निलय में विराजमान हैं। माताजी के आहारचर्या अवसर पर समाज के लोगों ने श्रद्धा और परंपरा के साथ पड़गाहन किया और शुद्ध सात्त्विक भोजन अर्पित किया।

🙏 विधिवत पड़गाहन माताजी जब आहार के लिए पधारीं, तो जैन समाज ने विधिपूर्वक उनका पड़गाहन किया।

🛕 पंचायती जैन मंदिर परिसर यह आयोजन गाडरवारा के पंचायती जैन मंदिर परिसर में भक्ति और उत्साह के साथ हुआ।

👩‍🦳 अनन्तमति माताजी ससंघ माताजी अपने नौ आर्यिकाओं के साथ श्री वीर विद्या निलय में चातुर्मास कर रही हैं।

🍲 शुद्ध सात्त्विक भोजन श्रद्धालुओं ने घरों में शुद्धता और नियमों का पालन करते हुए भोजन तैयार किया।

📜 परंपरा का पालन जैन परंपरा अनुसार तीन साधुओं के लिए चार घरों में भोजन बनाया गया।

🏡 घर-घर से आमंत्रण समाजजन अपने घरों से सात्त्विक भोजन लेकर माताजी संघ को आमंत्रित करने पहुंचे।

🎥 वीडियो में झलक एक वीडियो में स्थानीय लोग भोजन लेकर माताजी के पड़गाहन हेतु कतारबद्ध दिखाई दिए।

👥 श्रद्धालुओं की भीड़ आयोजन में बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे और धर्मलाभ प्राप्त किया।

🌸 आशीर्वाद की प्राप्तिश्रद्धालुओं ने माताजी और उनके संघ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

🎉 आध्यात्मिक उत्सव यह आयोजन गाडरवारा जैन समाज के लिए एक आध्यात्मिक पर्व बन गया।

अंततः, गाडरवारा में संपन्न हुआ यह आहारचर्या कार्यक्रम समाज की धार्मिक परंपराओं और श्रद्धा का अद्भुत उदाहरण बनकर सामने आया।

Source : Dainik Bhaskar

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*