गुना–जैन कनेक्ट संवाददाता | गुना शहर में जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप ने अपने स्थापना दिवस के पावन अवसर पर एक बार फिर सेवा का संदेश दिया। नगर के पहले पेट्रोल पंप पर आयोजित विशेष समारोह में प्याऊ सेवा का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता एवं विधायक प्रतिनिधि अरविंद गुप्ता के करकमलों से हुआ। इस अवसर पर समाज के विभिन्न गणमान्यजन एवं ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे। समूह द्वारा प्रतिवर्ष गर्मियों में आयोजित की जाने वाली प्याऊ सेवा को इस बार और व्यापक स्वरूप दिया गया है, साथ ही पक्षियों के लिए भी सकोरे वितरण की विशेष पहल की गई है।
🌞 स्थापना दिवस पर सेवा का संकल्प गर्मियों में सेवा को प्राथमिकता देते हुए ग्रुप ने स्थापना दिवस को जनकल्याण से जोड़ा।
🚰 प्याऊ सेवा का शुभारंभ नगर के प्रमुख स्थल पर प्याऊ की शुरुआत से राहगीरों को राहत मिलेगी।
🏛️ नगर पालिका अध्यक्ष व प्रतिनिधि की उपस्थिति सविता अरविंद गुप्ता व अरविंद गुप्ता ने इस पुण्य कार्य का शुभारंभ किया।
👥 गणमान्यजनों की सहभागिता प्रदीप लोढ़ा, राजमल कोठारी, विकास टांटिया जैसे वरिष्ठजनों ने उपस्थिति दर्ज कर प्रेरणा दी।
🕊️ पक्षियों के लिए सकोरा वितरण गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने हेतु मात्र ₹20 में सकोरे उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
💧 समाज सेवा में निरंतर सक्रियता स्थापना से लेकर अब तक समूह ने समाजसेवा को ही अपना ध्येय बनाया है।
🙏 सेवा को बताया अनुकरणीय कार्य नपाध्यक्ष ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे अनुकरणीय बताया।
🎉 सदस्यों की समर्पित भागीदारी विपिन जिंदाणी, पराग टांटिया, दीपा लोढ़ा सहित सभी सदस्य आयोजन में सक्रिय रहे।
📣 सार्वजनिक सहयोग का संदेश जनहित में ऐसे प्रयासों के लिए सभी वर्गों से सहयोग की अपील की गई।
💬 आभार प्रदर्शन से हुआ समापन सचिव देवेश जैन ने सभी अतिथियों व सहयोगियों के प्रति आभार जताया।
इस पुनीत पहल ने यह दर्शाया कि सेवा भावना ही किसी संस्था की असली पहचान होती है। गर्मी के मौसम में राहगीरों और पक्षियों की प्यास बुझाना न केवल मानवता का प्रतीक है, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करता है।

Leave a Reply